ETV Bharat / state

बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान डूबने से 20 की मौत

बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से अबतक 20 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डूबने से मौत
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 9:25 PM IST

पटना: आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्र के हवाले से कार्तिक पूर्णिमा में बिहार में डूबने से कुल 20 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा मौते पटना में हुईं हैं. यहां डूबने से 5 की मौत हुई है. वहीं, नालंदा, नवादा, सारण और मुजफ्फरपुर में कुल 12 लोगों की मौत हुई है. सीतामढ़ी, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में तीन की मौत हुई है.

नालंदा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गयी तीन युवती की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि तीनों युवती पावापुरी ओपी अंतर्गत घोसरवा स्थित सकरी नदी में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान वो डूब गई. घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते मृतक के परिजन

नदी में डूबने से तीन की मौत
तीनों युवती की पहचान अजय सिंह की पुत्री 17 वर्षीय अंशु कुमारी और 15 वर्षीय सोनम कुमारी, वहीं तीसरी की पहचान दीपू सिंह की वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक 8-10 की संख्या में बच्चियां नहाने गई थीं. जिनमें से 5-6 को ग्रामीणों की मदद से बचाया जा सका लेकिन अन्य तीन डूब गई.

तीन की मौत
इधर, नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा स्थित सूर्य मंदिर तालाब में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. डूबने के दौरान बच्चियों को बचाने के क्रम में सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की भी डूबकर मौत हो गई.

सीतामढ़ी में भी स्नान के दौरान एक की मौत
सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग घाट पर बागमती नदी में स्नान करने के दौरान 4 लोग डूब गये जिसमें एक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से एक अन्य को बचा लिया गया जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बाकि दो लापता हैं. दोनों की तलाश जारी है.

गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से एक महिला की मौत
बाढ़ में भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई. घटना बख्तियारपुर के घोसवरी गंगा घाट की है. शव की तलाश जारी है.

nawada
नालंदा में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत

मुजफ्फरपुर में तीन की मौत
मुजफ्फरपुर के संगम घाट पर एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे गये. स्थानीय लोगों की मदद से 3 को बाहर निकाल लिया गया जिसमें 2 की मौत हो गई. इधर दादरघाट पर नहाने के दौरान डूबने से 21 वर्षीय रोहित कुमार की मौत हो गई.

मोतिहारी में एक और पटना में दो की मौत
मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गंडक नदी में गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं पटना के धनरुआ में नहाने के दौरान 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत होने की सूचना है.

पटना में दो युवक बहे
खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने गये तीन युवक गंगा में डूब गये. हालांकि एक युवक को स्थानीय लोगो ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो युवक गंगा की तेज धार में बह गये.

चार महिला डूबीं, एक की मौत
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र घोसबरी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने गई 4 महिलाएं स्नान के दौरान डूबने लगी, जिसे डूबते देख बचाने गयी एक महिला खुद डूब गई. मृतिका की पहचान 25 वर्षीय ममता देवी पति पिंटू यादव मिसी गांव निवासी के रूप में की गई है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम स्थानीय गोताखोर के माध्यम से खोजबीन में जुटी है.

नालंदा में मौत...
नालंद के नूरसराय में दीया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से किशोरी की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं, दूसरी ओर जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालबाद के रहने वाली 12 वर्षीय लड़की चंदा कुमारी की भी मौत पटना जिले के भदौर के समीप धनायन नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई है. परिजनों ने बताया कि हर साल गोपालबाद गांव से सैकड़ों श्रद्धालु जाते हैं. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र की प्रियंका कुमारी पिता साधु यादव ग्राम मकनपुर में पोखड़पर सुबह में कार्तीक पूर्णिमा के मौके पर गांव के पास ही पोखर में दिया जलने गई थी, जहां पर उसका पैर फिसल गया और पानी ज्यादा होने के कारण वो डूब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


पटना: आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्र के हवाले से कार्तिक पूर्णिमा में बिहार में डूबने से कुल 20 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा मौते पटना में हुईं हैं. यहां डूबने से 5 की मौत हुई है. वहीं, नालंदा, नवादा, सारण और मुजफ्फरपुर में कुल 12 लोगों की मौत हुई है. सीतामढ़ी, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में तीन की मौत हुई है.

नालंदा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गयी तीन युवती की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि तीनों युवती पावापुरी ओपी अंतर्गत घोसरवा स्थित सकरी नदी में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान वो डूब गई. घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते मृतक के परिजन

नदी में डूबने से तीन की मौत
तीनों युवती की पहचान अजय सिंह की पुत्री 17 वर्षीय अंशु कुमारी और 15 वर्षीय सोनम कुमारी, वहीं तीसरी की पहचान दीपू सिंह की वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक 8-10 की संख्या में बच्चियां नहाने गई थीं. जिनमें से 5-6 को ग्रामीणों की मदद से बचाया जा सका लेकिन अन्य तीन डूब गई.

तीन की मौत
इधर, नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा स्थित सूर्य मंदिर तालाब में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. डूबने के दौरान बच्चियों को बचाने के क्रम में सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की भी डूबकर मौत हो गई.

सीतामढ़ी में भी स्नान के दौरान एक की मौत
सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग घाट पर बागमती नदी में स्नान करने के दौरान 4 लोग डूब गये जिसमें एक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से एक अन्य को बचा लिया गया जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बाकि दो लापता हैं. दोनों की तलाश जारी है.

गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से एक महिला की मौत
बाढ़ में भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई. घटना बख्तियारपुर के घोसवरी गंगा घाट की है. शव की तलाश जारी है.

nawada
नालंदा में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत

मुजफ्फरपुर में तीन की मौत
मुजफ्फरपुर के संगम घाट पर एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे गये. स्थानीय लोगों की मदद से 3 को बाहर निकाल लिया गया जिसमें 2 की मौत हो गई. इधर दादरघाट पर नहाने के दौरान डूबने से 21 वर्षीय रोहित कुमार की मौत हो गई.

मोतिहारी में एक और पटना में दो की मौत
मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गंडक नदी में गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं पटना के धनरुआ में नहाने के दौरान 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत होने की सूचना है.

पटना में दो युवक बहे
खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने गये तीन युवक गंगा में डूब गये. हालांकि एक युवक को स्थानीय लोगो ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो युवक गंगा की तेज धार में बह गये.

चार महिला डूबीं, एक की मौत
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र घोसबरी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने गई 4 महिलाएं स्नान के दौरान डूबने लगी, जिसे डूबते देख बचाने गयी एक महिला खुद डूब गई. मृतिका की पहचान 25 वर्षीय ममता देवी पति पिंटू यादव मिसी गांव निवासी के रूप में की गई है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम स्थानीय गोताखोर के माध्यम से खोजबीन में जुटी है.

नालंदा में मौत...
नालंद के नूरसराय में दीया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से किशोरी की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं, दूसरी ओर जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालबाद के रहने वाली 12 वर्षीय लड़की चंदा कुमारी की भी मौत पटना जिले के भदौर के समीप धनायन नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई है. परिजनों ने बताया कि हर साल गोपालबाद गांव से सैकड़ों श्रद्धालु जाते हैं. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र की प्रियंका कुमारी पिता साधु यादव ग्राम मकनपुर में पोखड़पर सुबह में कार्तीक पूर्णिमा के मौके पर गांव के पास ही पोखर में दिया जलने गई थी, जहां पर उसका पैर फिसल गया और पानी ज्यादा होने के कारण वो डूब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


Intro:जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गयी तीन युवती की डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि सकरी नदी में स्नान करने गयी तीन युवती डूब गई। Body:घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पावापुरी ओ पी अंतर्गत घोसरवा स्थित सकरी नदी में स्नान करने गयी तीन युवती की मौत डूबने से हुई।जिसकी पहचान मृतकों में अजय सिंह की पुत्री 17 वर्ष अंशु कुमारी और 15 वर्षीय सोनम कुमारी, वहीं तीसरा प्रीति कुमारी 17 वर्ष दीपू सिंह की पुत्री शामिल है। जबकि पांच छह की ग्रामीणों द्वारा बचाया गया जान। Conclusion:घटना की सूचना पर पुलिस और एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुची। और शव को बाहर निकाला गया। इस घटना से गांव में मातम छा गया।


राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
Last Updated : Nov 12, 2019, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.