ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 136 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 799 - बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले

राजधानी पटना समेत पूरे राज्यभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 136 नए मरीज मिले हैं. जिसमें पटना के ही 53 नए मरीज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:42 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Increased In Bihar) कम नहीं हो रहे हैं. राज्यभर में प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 100 से अधिक दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पटना में सर्वाधिक 53 मामले मिले हैं. राज्यभर में करीब छतीस हजार चार सौ तेरह लोगों के सैंपल में 136 नए मामले मिले हैं. बिहार में संक्रमण का दर 0.31% है. बिहार में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 799 हो गई है. राजधानी पटना में ही 396 एक्टिव मामले हैं. पूरे देश के विभिन्न अस्पतालों में कुल 21 कोरोना मरीज एडमिट की गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर, NMCH में फिर एक महिला की मौत

15वें नंबर पर बिहार में कोरोना मरीज: पूरे देश में यदि संक्रमण के मामले को गौर करे, तब बिहार में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या पूरे देश में 15वें नंबर पर है. बिहार में सर्वाधिक एक्टिव मामले पटना में है. हालांकि सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार का कहना है कि पटना में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित है. लगभग 11 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. बाकी संक्रमितों को हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित होने के कारण घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना मरीजों में वैक्सीनेशन का असर साफ दिख रहा है. मरीजों में संक्रमण की अधिक गंभीरता नजर नहीं आ रही है, जो सुखद है.

मास्क का प्रयोग जरुरी: सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार का कहना है कि संक्रमण के मामले जिस प्रकार से पटना में बढ़े हुए हैं. इसको लेकर जरूरी है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. हैंड हाइजीन एंड सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें. इसके अलावा संक्रमण के लक्षण यदि महसूस होते हैं तब खुद को आइसोलेट करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संक्रमण का जांच कराएं. जबकि एंटिजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद कंफर्मेशन टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर का सैंपल लिया जाता है. तब तक के लिए पेशेंट को आइसोलेट होकर रहने को कहा जाता है. जब आरटीपीसीआर में सैंपल पॉजिटिव मिलता है. उसे अधिकृत रिपोर्ट माना जाता है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Increased In Bihar) कम नहीं हो रहे हैं. राज्यभर में प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 100 से अधिक दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पटना में सर्वाधिक 53 मामले मिले हैं. राज्यभर में करीब छतीस हजार चार सौ तेरह लोगों के सैंपल में 136 नए मामले मिले हैं. बिहार में संक्रमण का दर 0.31% है. बिहार में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 799 हो गई है. राजधानी पटना में ही 396 एक्टिव मामले हैं. पूरे देश के विभिन्न अस्पतालों में कुल 21 कोरोना मरीज एडमिट की गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर, NMCH में फिर एक महिला की मौत

15वें नंबर पर बिहार में कोरोना मरीज: पूरे देश में यदि संक्रमण के मामले को गौर करे, तब बिहार में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या पूरे देश में 15वें नंबर पर है. बिहार में सर्वाधिक एक्टिव मामले पटना में है. हालांकि सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार का कहना है कि पटना में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित है. लगभग 11 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. बाकी संक्रमितों को हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित होने के कारण घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना मरीजों में वैक्सीनेशन का असर साफ दिख रहा है. मरीजों में संक्रमण की अधिक गंभीरता नजर नहीं आ रही है, जो सुखद है.

मास्क का प्रयोग जरुरी: सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार का कहना है कि संक्रमण के मामले जिस प्रकार से पटना में बढ़े हुए हैं. इसको लेकर जरूरी है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. हैंड हाइजीन एंड सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें. इसके अलावा संक्रमण के लक्षण यदि महसूस होते हैं तब खुद को आइसोलेट करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संक्रमण का जांच कराएं. जबकि एंटिजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद कंफर्मेशन टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर का सैंपल लिया जाता है. तब तक के लिए पेशेंट को आइसोलेट होकर रहने को कहा जाता है. जब आरटीपीसीआर में सैंपल पॉजिटिव मिलता है. उसे अधिकृत रिपोर्ट माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.