पटना: बिहार में ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोरोना जांच अभियान (Corona Test Campaign In Patna) लगातार चल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह सरकारी कैंप लगाकर जांच करने के आदेश जारी होने के बाद पटनासिटी के कंगन घाट पर चल रहे सरकारी प्रोजेक्ट निर्माण में काम कर रहे कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया. जहां 11 कर्मी कोरोना संक्रमित निकले.
ये भी पढ़ें:शेखपुरा में 5 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित, जानिए कुल संक्रमित बच्चों की संख्या
पटना सिटी के कंगन घाट पर सरकारी प्रोजेक्ट निर्माण में कार्यरत 273 कर्मियों का आरटीपीआर जांच किया गया. जिसमें से 11 कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. 11 लोगों के संक्रमित निकलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं पटनासिटी के बेगमा की हवेली में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में बेंगलुरू से आया था.
इसके अलावा मीर शिकार टोली निवासी एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. इस तरह से पटनासिटी अनुमंडल में एक साथ 13 लोगों के संक्रमति पाये जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. वही श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ अलख ने सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें:ETV भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री- 'बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए एक्शन प्लान तैयार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP