पटना: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने 12 साल के बच्चे को कुचल दिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
घायल बच्चे की पहचान बरियारपुर निवासी राजेश चौधरी के बेटे 12 साल के रंजन कुमार के रूप में हुई. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद रंजन की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर दिया.
दरअसल, रंजन कुमार रविवार सुबह एसएच 106 से पैदल रास्ते घर की तरफ जा रहा था. तभी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि घटना में घायल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: पटना में जारी है रफ्तार का कहर, पिकअप वैन की टक्कर से वृद्ध की मौत
यह भी पढ़ें: पटना: मोकामा के पास भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें: पटना: मनेर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती