पटना: बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा था. ऑक्सीजन (oxygen) की कमी से राज्य के अंदर त्राहिमाम की स्थिति थी. स्वास्थ विभाग (Health Department) ने कोरोना के दूसरी लहर से सबक लेते हुए तीसरी लहर से पहले बिहार के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:मंगल पांडे का दावा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार सावधानी बरत रही है. आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए राज्य के अंदर 119 PSA प्लांट लगाए जा रहे हैं. अगस्त महीने के अंत तक सभी PSA प्लांट चालू करने का दावा विभाग के द्वारा किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा की जा रही है.
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 13 प्लांट के सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क को पूरा कर लिया गया है. विभिन्न कारणों से 6 प्लांट के निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जा सकते हैं. 6 प्लांट के साइड वेरिफिकेशन कार्य को पूरा किया जा चुका है. कुल 35 प्लांट के लिए सिविल वर्क का काम शुरू किया जा चुका है. अभी तक 62 प्लांट के लिए निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें:अब खतरे की कोई बात नहीं...बिहटा में 7 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. तीसरी लहर से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. बिहार में कुल 119 PSA प्लांट मेडिकल संस्थान में लगेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 71 प्लांट केंद्र की सहायता से लगाया जाएगा और 18 बिहार सरकार की मदद से लगाया जाएगा. बाकी के प्लांट स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए स्थापित होगी. अगस्त महीने के अंत तक सभी प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा.
दूसरे लहर के दौरान जिस तरीके से ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा था. वैसे मैं विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही हैं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि सरकार सिर्फ खोखले दावे करती है. दूसरी लहर से पहले भी सरकार की ओर से लंबे चौड़े दावे किए जा रहे थे लेकिन हजारों की संख्या में लोगों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:पटना में ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम, इस कारण से चाहकर भी नहीं मदद कर पा रहे लोग
बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से काबू में है. वहीं वैज्ञानिक और मेडिकल एक्सपर्ट तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से पहले पूरी तैयारी में जुट गई है. ताकि कोरोना के तीसरे लहर से निपटा जा सके.