पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार के दिन कोरोना के 111 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में 50 मरीज मिले. वहीं, प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 623 हैं. जबकि, कोरोना से मरने वाली की संख्या 1,563 पहुंच गयी हैं.
पटना में एक्टिव मरिजों की संख्या 300
वहीं, राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 300 हैं और प्रदेश का रिकवरी प्रतिशत 99.17 फीसदी है. अब तक प्रदेश में 2,61,583 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 54,658 सैंपल की जांच हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई हैं और अब यह आंकड़ा प्रदेश में 1,563 हो गया हैं.
पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436
चल रहा वैक्सीनेशन अभियान
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन की बात करें तो मंगलवार के दिन 98, 191 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 89,951 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. वहीं, 8,240 लोगों को दूसरा डोज भी लगा. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 74, 931 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. जबकि, 45 से 59 के कोमोरबिड 9,971 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.
प्रदेश में अब तक 17,10,415 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा चुका हैं, वहीं, 4,01,004 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लग गया हैं.