पटना: राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन पहुंचकर 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को कहा कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कमजोर वर्ग के प्रति हमदर्दी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के लिए बहुत जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा JDU का कुनबा, विपक्षी दलों के कई और विधायक होंगे पार्टी में शामिल: माधव आनंद
'बिना किसी भेदभाव के समाज के गरीब और अभिवंचित वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाना हर प्रशासनिक अधिकारी का न्यायिक दायित्व है. जनप्रतिनिधियों से जनता की समस्याओं से जुड़ी कई बातें और समस्याओं की महत्वपूर्ण जानकारी सहज रूप से मिल जाती है. इसलिए उनसे भी पर्याप्त सहयोग लिया जाना उचित होगा.'- फागू चौहान, राज्यपाल
शासन-प्रशासन से जुड़े अनुभवों को किया सांझा
राज्यपाल ने शासन-प्रशासन से जुड़े अपने अनुभवों और राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे सुधार प्रयासों के बारे में भी प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया. वहीं, प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया. अधिकारियों ने राजभवन का भी परिभ्रमण कर यहां की कार्य व्यवस्था के बारे में सचिव रोबोट चौंगथु से जानकारी हासिल की. बता दें कि 2019 बैच के प्रशिक्षु आईएएस के इस दल में समीर सौरभ कुमार, अनुराग, सुमित कुमार, सौरभ सुमन यादव, सुश्री प्रीति, सुश्री खुशबू गुप्ता, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार पाल, सुश्री प्रियंका रानी, दीपक कुमार मिश्रा और स्पर्श गुप्ता शामिल रहे.