पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह के निधन पर भी शोक जताया गया.
कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का एलान किया गया है. बिहार सरकार उन्हें विशेष पारिवारिक पेंशन देंगी.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
बिहार सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन मिलता था. लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मियों को यह लाभ दिया जायेगा.
बिहार कैबिनेट का फैसला
- कोरोना टीका को को लेकर 4165 करोड़ रुपया होगा खर्च
- 1000 करोड़ रुपये जारी
- 18 साल से अधिक उम्र वाले युवाओं को भी लगेगा फ्री में टीका
- सरकारी हॉस्पिटलों में मुफ्त लगेगा टीका
- निजी हॉस्पिटल में भुगतान के आधार पर टीका लगेगा
- कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन के उत्पादन पर छूट
- उद्योग विभाग देगा ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले को सब्सिडी
- ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2001 की स्वीकृति
- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से लेकर जिला हॉस्पिटल के लिए होगी डॉक्टरों की बहाली, डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल होंगे.
- 1000 डॉक्टर की बहाली पर कैबिनेट की मुहर
- बिहार के 9 बड़े हॉस्पिटल में लिक्यूड ऑक्सीजन से मरीजों को मिलेगा ऑक्सीजन
- 9 चिकित्सा महाविद्यालय और हॉस्पिटल और आईजीआईएमएस में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
- लिक्विड ऑक्सीजन के जरिए होगी आपूर्ति
- कोलकाता की एक निजी कंपनी के साथ बिहार सरकार ने किया कॉन्ट्रैक्ट
- 90 करोड़ पचास लाख 14 हजार करोड़ राशि होगी खर्च
- गया, कटिहार, मधुबनी, नवादा, सुपौल और वैशाली न्यायमंडल के अंतर्गत नीमचक बथानी, मनिहारी, फुलपरास जयनगर, रजौली, त्रिवेणीगंज, निर्मली एवं महुआ अनुमंडल न्यायालय में नए पदों का सृजन
- सब जज और मुंसिफ के एक-एक पद और कुल 16 पदों के सृजन