पटना: मॉनसून के समय बरसात के बाद रेलवे ट्रैक पर होने वाले वॉटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए रेलवे की टीम पूरी तरह तैयार है. रेलवे प्रबंधन ने दावा किया है कि बरसात से पहले ही सभी प्लेटफॉर्म के नालों की उड़ाही पूरी की जा चुकी है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-junction-water-logging-nirakaran-visbyt-7204423_12072019193143_1207f_1562940103_854.jpg)
संप हाउस की हुई सफाई
रेलवे ट्रैक पर वॉटर लॉगिंग की समस्या ना हो इसके लिए पटना जंक्शन स्थित संप हाउस में साफ-सफाई भी की गई. संप में अधिक मात्रा में गाद जमा होने के कारण हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर बरसात के बाद कहीं-कहीं जलजमाव देखने को मिल रहा था. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन की ओर से सफाई कर्मियों को लगाकर संप हाउस की सफाई कराई गई.
ट्रैक पर नहीं जमा होगा पानी
पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि मॉनसून से पहले वॉटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए 10 प्लेटफॉर्म के सभी 13 रेलवे ट्रैक के नालों की उड़ाही करा दी थी. संप हाउस में जमे सिल्ट के डी सिल्टिंग का भी काम पूरा हो गया है. स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने दावा किया कि इस बार पटना जंक्शन के ट्रैक पर पानी जमा नहीं होगा और नहीं इसके कारण कोई ट्रेन डिले होगी.