पटना: होली पर्व को लेकर नौबतपुर पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 200 लीटर देसी शराब के साथ 3 महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : पटना: होली से पहले शराब माफियाओं पर नकेल कसने के जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश
होली पर्व को लेकर अभियान
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी पर धंधा जारी है. होली पर्व को देखते हुए पटना पुलिस शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने बाला ठाकुर मुसहरी में छापेमारी कर 200 लीटर देसी शराब के साथ 3 महिला सहित 10 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाला ठाकुर मुसहरी में देसी शराब का निर्माण और कारोबार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: पटनाः बकाया वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी
3 महिला समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी
वहीं, गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सुरेंद्र मांझी, सियामनी मांझी, उमेश मांझी, प्रमोद मांझी, अखिलेश मांझी, सोनू कुमार, फूलचंद मांझी, सुनीता देवी, फुलवंती देवी, एवं संवती देवी ये सभी लोग बाला ठाकुर मुसहरी के रहने वाले हैं. सभी लोग शराब का कारोबार से जुड़े थे. वही इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस लगातार शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. वहीं थाना क्षेत्र के बाला ठाकुर मुसहरी में पुलिस को सूचना मिली कि अवैध तरीके से देसी शराब का निर्माण और कारोबार चल रहा है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.