ETV Bharat / state

104 ट्रेनों से आज 1 लाख 70 हजार से अधिक प्रवासी आएंगे बिहार, गुजरात से सबसे ज्यादा 24 ट्रेनें - Migrant labor

दूसरे राज्यों से एक लाख 70 हजार से अधिक लोग रविवार को 104 ट्रेनों से बिहार आएंगे. वहीं, बिहार के अंदर 25 ट्रेन चलेगी, जिनसे 41250 प्रवासियों को गृह जिला पहुंचाया जाएगा.

migrants
migrants
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:17 AM IST

पटना: कोरोना महामारी के समय लगातार प्रवासियों का बिहार लौटना जारी है. रविवार को बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर देश के 13 राज्यों से ट्रेनें बिहार पहुंचेगी, जिनसे 1 लाख 70 हजार 300 प्रवासी बिहार आएंगे. सबसे अधिक गुजरात से 24 ट्रेन से 39 हजार 600, महाराष्ट्र से 18 ट्रेन से 29 हजार 700 और उत्तर प्रदेश से 7 ट्रेन से 11 हजार 550 प्रवासी पहुंचेंगे. बिहार सरकार 28 मई तक अधिकांश प्रवासियों को जो आने के इच्छुक हैं. उन्हें बिहार हर हाल में लाने की कोशिश कर रही है.

104 trains
ट्रेनों की लिस्ट

विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों संख्या:

  • गुजरात से 24 ट्रेन से 39600 प्रवासी
  • महाराष्ट्र से 18 ट्रेन से 29700 प्रवासी
  • दिल्ली से 5 ट्रेन से 8250 प्रवासी
  • कर्नाटका से 3 ट्रेन से 4950 प्रवासी
  • पंजाब से पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी
  • उत्तर प्रदेश से 7 ट्रेन से 11550 प्रवासी
  • हरियाणा से 4 ट्रेन से 6600 प्रवासी
  • तमिलनाडु से 2 ट्रेन से 3300 प्रवासी
  • राजस्थान से 4 ट्रेन से 6600 प्रवासी
  • चंडीगढ़ से 3 ट्रेन से 4950 प्रवासी
  • मध्यप्रदेश केरला से 1 ट्रेन से 1650 प्रवासी
  • नागालैंड से 1 ट्रेन से 1650 प्रवासी

बता दें कि बिहार के अंदर 25 ट्रेन चलेगी, जिनसे 41250 प्रवासियों को गृह जिला पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा राजधानी से भी 2 ट्रेन से 2000 प्रवासी पहुंचेंगे. इस तरह 170300 प्रवासी आज 13 राज्यों से बिहार पहुंचेंगे.

देखें रिपोर्ट

28 मई तक आने वाली ट्रेन और प्रवासियों की संख्या

  • गुजरात से 200 ट्रेन से तीन लाख 5335 प्रवासी
  • महाराष्ट्र से 114 ट्रेन से 172237 प्रवासी
  • पंजाब से 80 ट्रेन से 115192 प्रवासी
  • उत्तर प्रदेश से 77 ट्रेन से एक लाख 20 हजार 793 प्रवासी
  • दिल्ली से 76 ट्रेन से 121576 प्रवासी
  • कर्नाटका से 68 ट्रेन से 1 लाख 5502 प्रवासी पहुंच जाएंगे

12 लाख प्रवासी पहुंच चुके हैं बिहार
21 मई तक 580 ट्रेन से 825218 प्रवासी बिहार पहुंच चुके थे और पिछले 2 दिनों में सबसे अधिक ट्रेनें बिहार आई हैं. 23 मई को 118 ट्रेन आई. तो 22 मई को 110 ट्रेन और इनसें करीब चार लाख प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. इस तरह 12 लाख प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. इसमें से अधिकांश लोग ब्लॉक में बने क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रह रहे हैं, लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि 11 रेड जोन वाले इलाकों से आने वाले प्रवासियों को ही ब्लॉक कारंटाइंड केंद्रों में रखा जाएगा.

पटना: कोरोना महामारी के समय लगातार प्रवासियों का बिहार लौटना जारी है. रविवार को बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर देश के 13 राज्यों से ट्रेनें बिहार पहुंचेगी, जिनसे 1 लाख 70 हजार 300 प्रवासी बिहार आएंगे. सबसे अधिक गुजरात से 24 ट्रेन से 39 हजार 600, महाराष्ट्र से 18 ट्रेन से 29 हजार 700 और उत्तर प्रदेश से 7 ट्रेन से 11 हजार 550 प्रवासी पहुंचेंगे. बिहार सरकार 28 मई तक अधिकांश प्रवासियों को जो आने के इच्छुक हैं. उन्हें बिहार हर हाल में लाने की कोशिश कर रही है.

104 trains
ट्रेनों की लिस्ट

विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों संख्या:

  • गुजरात से 24 ट्रेन से 39600 प्रवासी
  • महाराष्ट्र से 18 ट्रेन से 29700 प्रवासी
  • दिल्ली से 5 ट्रेन से 8250 प्रवासी
  • कर्नाटका से 3 ट्रेन से 4950 प्रवासी
  • पंजाब से पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी
  • उत्तर प्रदेश से 7 ट्रेन से 11550 प्रवासी
  • हरियाणा से 4 ट्रेन से 6600 प्रवासी
  • तमिलनाडु से 2 ट्रेन से 3300 प्रवासी
  • राजस्थान से 4 ट्रेन से 6600 प्रवासी
  • चंडीगढ़ से 3 ट्रेन से 4950 प्रवासी
  • मध्यप्रदेश केरला से 1 ट्रेन से 1650 प्रवासी
  • नागालैंड से 1 ट्रेन से 1650 प्रवासी

बता दें कि बिहार के अंदर 25 ट्रेन चलेगी, जिनसे 41250 प्रवासियों को गृह जिला पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा राजधानी से भी 2 ट्रेन से 2000 प्रवासी पहुंचेंगे. इस तरह 170300 प्रवासी आज 13 राज्यों से बिहार पहुंचेंगे.

देखें रिपोर्ट

28 मई तक आने वाली ट्रेन और प्रवासियों की संख्या

  • गुजरात से 200 ट्रेन से तीन लाख 5335 प्रवासी
  • महाराष्ट्र से 114 ट्रेन से 172237 प्रवासी
  • पंजाब से 80 ट्रेन से 115192 प्रवासी
  • उत्तर प्रदेश से 77 ट्रेन से एक लाख 20 हजार 793 प्रवासी
  • दिल्ली से 76 ट्रेन से 121576 प्रवासी
  • कर्नाटका से 68 ट्रेन से 1 लाख 5502 प्रवासी पहुंच जाएंगे

12 लाख प्रवासी पहुंच चुके हैं बिहार
21 मई तक 580 ट्रेन से 825218 प्रवासी बिहार पहुंच चुके थे और पिछले 2 दिनों में सबसे अधिक ट्रेनें बिहार आई हैं. 23 मई को 118 ट्रेन आई. तो 22 मई को 110 ट्रेन और इनसें करीब चार लाख प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. इस तरह 12 लाख प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. इसमें से अधिकांश लोग ब्लॉक में बने क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रह रहे हैं, लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि 11 रेड जोन वाले इलाकों से आने वाले प्रवासियों को ही ब्लॉक कारंटाइंड केंद्रों में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.