नवादा: बिहार के नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत (Youth Being Hit by Train At Nawada station) हो गई है. जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पहचान कर ली गई है और पुलिस मौत के पीछे की वजह का पता लगा रही है.
पढ़ें-लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शराब पीने का आदी था युवक
आधारकार्ड से हुई मृतक की पहचान: मृतक युवक के जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिसमें युवक का नाम नवलेश कुमार और पिता लखन प्रसाद यादव है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. वहीं आधार कार्ड पर एड्रेस अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामडीह का है. यह घटना गया जमालपुर सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन से घटी है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने खुद ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दी है या फिर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि गया से जमालपुर जा रही सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन नवादा स्टेशन आ रही थी, तभी युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. फिलहाल पुलिस आधार कार्ड की सहायता से युवक के परिजनों को सूचना देने के प्रयास में जुटी है. पुलिस की आगे की जांच में यह साफ हो पाएगा की यह हादसा है या फिर युवक जान बूझकर ट्रेन के सामने आ गया.
पढ़ें- दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा