ETV Bharat / state

नवादा में कोर्ट में झूठा आश्वासन देकर पत्नी को लाया घर, फिर करने लगा प्रताड़ित, महिला ने लगाई गुहार

Nawada News नवादा में एक महिला ने थाने में पति के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई (Women Appeal For Justice) है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे रखना नहीं चाहता है और उसके साथ मारपीट करता है. इससे पहले जब महिला ने केस किया था तो उसके पति ने कोर्ट में झुठा बयान देकर महिला को घर ले आया और उसके बाद फिर से मारपीट करने लगा. जिसके बाद महिला थाना पहुंची. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा लेटेस्ट न्यूज
women appeal for justice
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:31 AM IST

नवादा में महिला ने पति के खिलाफ दिया आवेदन

नवादा: बिहार के नवादा में एक बहुरूपिया पति ने न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष अपनी पत्नी को झूठा आश्वासन देकर अपने घर ले आया. जिसके बाद उसने फिर से पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. महिला के पति अपने मित्रों के साथ मिलकर उसके साथ मिलकर मारपीट करने लगा. थक हारकर पीड़ित पत्नी ने अपने पति के खिलाफ हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई (Wife filed application against husband in Nawada) है.

ये भी पढे़ं- WhatsApp पर बीवी को भेजा तीन तलाक, एक शिकायत पर शौहर पहुंचा हवालात

महिला ने लगाई न्याय की गुहार: प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसुआ डीह तेली टोला निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र निवेश कुमार की शादी 8 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से नवादा जिले के रोह प्रखंड के मड़रा निवासी पूनम कुमारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से निवेश कुमार अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करने लगा. जिससे तंग आकर पूनम कुमारी ने नवादा न्यायालय में केस दर्ज करवाया था.

पति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा: न्यायालय के सामने उपस्थित होकर निवेश कुमार ने अपनी पत्नी को भरोसा दिलाया कि अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. उसने कोर्ट से कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चे को बढ़िया से रखेंगे. वहीं से अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर ले आया. घर लाने के बाद वह पुनः अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और कहने लगा कि जाओ कितना बार न्यायालय जाओगी.

"हम आए हैं इसलिए क्योंकि मेरा पति मुझे रखना नहीं चाहता है, सास भी गाली देती और ससुर और देवर भी मारने आता है. को्र्ट में केस किए तो मुझे ले आया और फिर से मारपीट करने लगा. रखना नहीं चाहता है. हम आये हैं केस करने, कहता है मेरी जान चली जाएगी, लेकिन तुमको नहीं रखेंगे."- पूनम कुमारी, पीड़ित महिला

सास ने लगाया गंभीर आरोप: महिला के पति ने कहा कि जितनी बार कोर्ट जाओगे, उतनी बार इसी तरह वह उसे लेकर आएगा और एक दिन जान मार कर फेंक देंगे. पीड़िता ने कहा कि पति कहते हैं कि 'हम मर जाएंगे, लेकिन तुमको और तुम्हारे बच्चे को अपने पास नहीं रखेंगे. हद तो तब हो गई जब आरोपी पति अपने दोस्तों को बुलाकर भी मारपीट करने लगा. थक हार कर पीड़ित पत्नी ने अपने परिजनों के साथ हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आरोपी की सास ने बताया कि उनका दामाद अय्याश प्रवृत्ति का है. यह गुजरात में भी विवाह करके एक पत्नी को रखे हुए है.

नवादा में महिला ने पति के खिलाफ दिया आवेदन

नवादा: बिहार के नवादा में एक बहुरूपिया पति ने न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष अपनी पत्नी को झूठा आश्वासन देकर अपने घर ले आया. जिसके बाद उसने फिर से पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. महिला के पति अपने मित्रों के साथ मिलकर उसके साथ मिलकर मारपीट करने लगा. थक हारकर पीड़ित पत्नी ने अपने पति के खिलाफ हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई (Wife filed application against husband in Nawada) है.

ये भी पढे़ं- WhatsApp पर बीवी को भेजा तीन तलाक, एक शिकायत पर शौहर पहुंचा हवालात

महिला ने लगाई न्याय की गुहार: प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसुआ डीह तेली टोला निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र निवेश कुमार की शादी 8 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से नवादा जिले के रोह प्रखंड के मड़रा निवासी पूनम कुमारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से निवेश कुमार अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करने लगा. जिससे तंग आकर पूनम कुमारी ने नवादा न्यायालय में केस दर्ज करवाया था.

पति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा: न्यायालय के सामने उपस्थित होकर निवेश कुमार ने अपनी पत्नी को भरोसा दिलाया कि अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. उसने कोर्ट से कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चे को बढ़िया से रखेंगे. वहीं से अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर ले आया. घर लाने के बाद वह पुनः अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और कहने लगा कि जाओ कितना बार न्यायालय जाओगी.

"हम आए हैं इसलिए क्योंकि मेरा पति मुझे रखना नहीं चाहता है, सास भी गाली देती और ससुर और देवर भी मारने आता है. को्र्ट में केस किए तो मुझे ले आया और फिर से मारपीट करने लगा. रखना नहीं चाहता है. हम आये हैं केस करने, कहता है मेरी जान चली जाएगी, लेकिन तुमको नहीं रखेंगे."- पूनम कुमारी, पीड़ित महिला

सास ने लगाया गंभीर आरोप: महिला के पति ने कहा कि जितनी बार कोर्ट जाओगे, उतनी बार इसी तरह वह उसे लेकर आएगा और एक दिन जान मार कर फेंक देंगे. पीड़िता ने कहा कि पति कहते हैं कि 'हम मर जाएंगे, लेकिन तुमको और तुम्हारे बच्चे को अपने पास नहीं रखेंगे. हद तो तब हो गई जब आरोपी पति अपने दोस्तों को बुलाकर भी मारपीट करने लगा. थक हार कर पीड़ित पत्नी ने अपने परिजनों के साथ हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आरोपी की सास ने बताया कि उनका दामाद अय्याश प्रवृत्ति का है. यह गुजरात में भी विवाह करके एक पत्नी को रखे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.