नवादा: बिहार के नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की मौत की सूचना मिली. महिला की मौत डोभरा में ट्रेन की चपेट में आने से हुई. घटना की सूचना मिलते ही रेल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें- Jehanabad Road Accident: ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत: मृतक के परिजन ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. महिला को कम सुनाई देता था. सुबह जब आंख खुली तो मुन्नी घर में नहीं थी. हमें लगा कि कहीं बाहर होगी. थोड़ी देर बाद उसके घर ना लौटने पर खोजबीन शुरू की गई.
"मुन्नी देवी की दिमागी हालत खराब चल रही थी. वह इलाजरत थी. कम सुनाई भी देता था. सुबह घर से कब निकली किसी को पता नहीं चल सका. थोड़ी देर बाद कुछ लोगों द्वारा हमें घटना की जानकारी दी गई. जाकर देखा तो ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई थी."- मृतक के परिजन
मानसिक रूप से बीमार थी महिला: नवादा डोभरा के निवासी श्रवण यादव के 60 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी की मौत से कोहराम मच गया है. चर्चाओं का बाजार गर्म है. दबी जुबान से लोग कह रहे हैं कि महिला को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी और वह उसकी चपेट में आ गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.