नवादा: शोभनाथ मंदिर के समीप होटल हेरिटेज में वीआईपी पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक कुमार क्रांति और निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश चौहान का अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश चौहान की. जबकि मंच संचालन सुनील केवट ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: अभिनंदन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
अभिनंदन समारोह का आयोजन
अभिनंदन समारोह के पश्चात वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष क्रांति ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने जिम्मेदारी दी है. वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा लाभ
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं को खासकर मत्स्य और पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने का प्रयास किाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता की सोच है कि हर तबके का विकास हो. जिससे सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास हो सके.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: jdu कार्यालय में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
निषाद विकास संघ एक मजबूत स्तंभ
चौहान ने कहा कि निषाद विकास संघ वीआईपी पार्टी का एक मजबूत स्तंभ है. उन्होंने कहा कि निषाद विकास संघ की स्थापना कर लोगों ने पार्टी का निर्माण किया है. जिसने मजबूती के साथ सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को निषाद समाज के हर एक लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर अभियान चलाकर संगठन की मजबूती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे.