ETV Bharat / state

नवादा: बिजली कार्यालय में ग्रामीणों का प्रदर्शन, एक महीने से बत्ती गुल - Power substation

नवादा के रजौली थाना के बहादुरपुर पंचायत में बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग में प्रदर्शन किया.

F
R
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 1:37 PM IST

नवादा: जिला के रजौली थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत पिछले एक महीने से संकट झेल रही है. गुरुवार को लोगों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड रजौली आपूर्ति क्षेत्र कार्यालय का घेराव किया. जले हुए ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने को लेकर जमकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा किया.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ काम

लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मियों को कई बार लिखित के साथ मौखिक सूचना देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. बार-बार शिकायत के बाद सिर्फ ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया गया, लेकिन नहीं बदला गया, जिससे पावर सब स्टेशन का घेराव करते हुए हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने विद्युत सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने किया हंगामा

बहादुरपुर ग्राम के सैकड़ों जनता बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे, जिसमें अधिकांशतः किसान एवं पढ़ने वाले छात्र थे, जाे कह रहे थे पिछले माह से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली बाधित होने से बहादुरपुर के अधिकांश जनता कृषि और पढ़ाई लिखाई के साथ अन्य चीजों के बाधित होने से परेशान हैं. पिछले एक माह से आवेदन देने के बाद भी बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.

किसान परेशान

ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए एक महीने से विद्युत कार्यालय रजौली का चक्कर काट काटकर हमलोगों की स्थिति दयनीय हो गई है और जब भी कार्यालय आते हैं ये लोग सिर्फ आश्वासन ही देते हैं, लेकिन उनकी मुश्किलों का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना के कारण उतपन्न वैश्विक महामारी में हम किसान बिजली पर निर्भर रहकर खेती कर रहे हैं. किसी तरह से धान की बीज डालकर मोरी तैयार कर लिये हैं, लेकिन रोपने के लिए बिजली के कारण पानी की समस्या सामने खड़ी हो गई है.

फिर मिला आश्वासन

इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर रिपोर्ट किया गया है. ट्रांसफॉर्मर आते ही 2 से 3 दिनों में बदल दिया जायेगा.

नवादा: जिला के रजौली थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत पिछले एक महीने से संकट झेल रही है. गुरुवार को लोगों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड रजौली आपूर्ति क्षेत्र कार्यालय का घेराव किया. जले हुए ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने को लेकर जमकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा किया.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ काम

लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मियों को कई बार लिखित के साथ मौखिक सूचना देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. बार-बार शिकायत के बाद सिर्फ ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया गया, लेकिन नहीं बदला गया, जिससे पावर सब स्टेशन का घेराव करते हुए हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने विद्युत सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने किया हंगामा

बहादुरपुर ग्राम के सैकड़ों जनता बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे, जिसमें अधिकांशतः किसान एवं पढ़ने वाले छात्र थे, जाे कह रहे थे पिछले माह से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली बाधित होने से बहादुरपुर के अधिकांश जनता कृषि और पढ़ाई लिखाई के साथ अन्य चीजों के बाधित होने से परेशान हैं. पिछले एक माह से आवेदन देने के बाद भी बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.

किसान परेशान

ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए एक महीने से विद्युत कार्यालय रजौली का चक्कर काट काटकर हमलोगों की स्थिति दयनीय हो गई है और जब भी कार्यालय आते हैं ये लोग सिर्फ आश्वासन ही देते हैं, लेकिन उनकी मुश्किलों का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना के कारण उतपन्न वैश्विक महामारी में हम किसान बिजली पर निर्भर रहकर खेती कर रहे हैं. किसी तरह से धान की बीज डालकर मोरी तैयार कर लिये हैं, लेकिन रोपने के लिए बिजली के कारण पानी की समस्या सामने खड़ी हो गई है.

फिर मिला आश्वासन

इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर रिपोर्ट किया गया है. ट्रांसफॉर्मर आते ही 2 से 3 दिनों में बदल दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.