ETV Bharat / state

Nawada News: नवादा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - Woman Died in Sadar Hospital in Nawada

बिहार के नवादा में सदर अस्पताल में महिला की मौत (Woman Died in Sadar Hospital in Nawada) होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. हंगामा बढ़ने के बाद कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी छोड़कर मौके से भाग निकले. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा सदर अस्पताल में हंगामा
नवादा सदर अस्पताल में हंगामा
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:47 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा सदर अस्पताल में मरीज की मौत (Patient Died in Nawada Sadar Hospital) से परेशान परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. वहीं इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे डॉ. मनोज कुमार के साथ मारपीट की गई है. हाथापाई को देखते हुए मौके पर मौजूद सभी अस्पताल कर्मचारी वहां से भागने लगे. यह देख स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 नंबर की पुलिस को फोन करके बुलाया, जिसके बाद पूरे मामले को शांत किया गया.

पढ़ें-नवादा सदर अस्पताल के नजदीक शराबी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों को भी नहीं बख्शा


क्या कहते हैं डॉक्टर: इसे पूरे मामले पर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि वीआईपी कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले धर्मशीला देवी नाम की एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुई और उसी दौरान इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद भड़के मरीज के परिजनों ने हाथापाई करते हुए मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं. जिले का सदर अस्पताल में कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है और आए दिन इसी तरह की घटना घट रही है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है.

"वीआईपी कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले धर्मशीला देवी नाम की एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुई और उसी दौरान इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद भड़के मरीज के परिजनों ने हाथापाई करते हुए मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत करवा दिया है. हम लोग पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं. जिले का सदर अस्पताल में कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है और आए दिन इसी तरह की घटना घट रही है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है."-डॉ. मनोज कुमार, सदर अस्पताल, नवादा

मामले को किया गया शांत: मामला शांत होने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंच गए और फिर से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए. बता दें कि 3 दिन पहले भी महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. हालांकि बदमाशों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्वास्थकर्मी महिला ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई थी. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि 112 पर सूचना मिला कि सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा है. तो डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उल्टी सांस चल रही थी. उसी दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन के द्वारा हंगामा किया गया. फिलहाल परिजनों को लाश ले जाने की अनुमति डॉक्टर ने दे दी है.

"112 पर सूचना मिला कि सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा है. तो डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उल्टी सांस चल रही थी. उसी दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन के द्वारा हंगामा किया गया. फिलहाल परिजनों को लाश ले जाने की अनुमति डॉक्टर ने दे दी है."-गोविंद प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर

नवादा: बिहार के नवादा सदर अस्पताल में मरीज की मौत (Patient Died in Nawada Sadar Hospital) से परेशान परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. वहीं इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे डॉ. मनोज कुमार के साथ मारपीट की गई है. हाथापाई को देखते हुए मौके पर मौजूद सभी अस्पताल कर्मचारी वहां से भागने लगे. यह देख स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 नंबर की पुलिस को फोन करके बुलाया, जिसके बाद पूरे मामले को शांत किया गया.

पढ़ें-नवादा सदर अस्पताल के नजदीक शराबी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों को भी नहीं बख्शा


क्या कहते हैं डॉक्टर: इसे पूरे मामले पर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि वीआईपी कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले धर्मशीला देवी नाम की एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुई और उसी दौरान इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद भड़के मरीज के परिजनों ने हाथापाई करते हुए मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं. जिले का सदर अस्पताल में कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है और आए दिन इसी तरह की घटना घट रही है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है.

"वीआईपी कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले धर्मशीला देवी नाम की एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुई और उसी दौरान इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद भड़के मरीज के परिजनों ने हाथापाई करते हुए मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत करवा दिया है. हम लोग पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं. जिले का सदर अस्पताल में कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है और आए दिन इसी तरह की घटना घट रही है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है."-डॉ. मनोज कुमार, सदर अस्पताल, नवादा

मामले को किया गया शांत: मामला शांत होने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंच गए और फिर से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए. बता दें कि 3 दिन पहले भी महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. हालांकि बदमाशों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्वास्थकर्मी महिला ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई थी. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि 112 पर सूचना मिला कि सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा है. तो डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उल्टी सांस चल रही थी. उसी दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन के द्वारा हंगामा किया गया. फिलहाल परिजनों को लाश ले जाने की अनुमति डॉक्टर ने दे दी है.

"112 पर सूचना मिला कि सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा है. तो डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उल्टी सांस चल रही थी. उसी दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन के द्वारा हंगामा किया गया. फिलहाल परिजनों को लाश ले जाने की अनुमति डॉक्टर ने दे दी है."-गोविंद प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.