नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोमन बिगहा स्थित पैराडाइज पेट्रोल पंप के नजदीक एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो युवकों की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया है.
अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक पर सवार 3 को रौंदा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने गांव से हिसुआ बाजार समान खरीदने आ रहे थे. इसी बीच पैराडाइज पेट्रोल पंप के नजदीक एनएच-82 पर राजगीर कि तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने उन्हें रौंद दिया और मौके से कार सवार भाग खड़ा हुआ.
2 की हालत नाजुक
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद रब्बानी को नवादा रेफर किया गया है. जबकि, मोहम्मद गुड्डू का इलाज हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तीनों युवक का घर हिसुआ प्रखंड के पकड़िया गांव में है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.