नवादा: कोटा पास प्रकरण मामले में सस्पेंड हुए अनुमंडल अधिकारी अन्नू कुमार के स्थान पर उमेश कुमार भारती को पदस्थापित किया गया है. उमेश कुमार अब नवादा सदर के नए एसडीओ होंगे. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. नव नियुक्त एसडीओ उमेश कुमार भारती भागलपुर के रहने वाले है. वे समस्तीपुर सदर में भूमि सुधार उप-समाहर्ता के पद पर कार्यरत थे.
विधायक के लॉकडाउन उल्लंघन पर उठा विवाद
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिले के हिसुआ विधानसभा विधायक अनिल सिंह कोटा से अपनी बेटी को लेकर आए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठने लगे. जिसके बाद सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए नवादा सदर एसडीओ अन्नू कुमार को सस्पेंड कर दिया था. तब से यह पोस्ट खाली थी.
विधायक के ड्राइवर और अंगरक्षक पर गिर चुकी है गाज
इस मामले में अब एसडीओ सहित 3 लोगों पर गाज गिर चुकी है. जिसमें विधायक अनिल सिंह के गाड़ी के सरकारी ड्राइवर शिवमंगल चौधरी और उनके 2 अंगरक्षक शामिल हैं. फिलहाल, सभी सस्पेंड हो चुके हैं.
डीएम और विधायक पर कार्रवाई की उठ रही मांग
हालांकि, इस मामले में 3 लोगों के सस्पेंड होने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोग एसडीएम को मौखिक निर्देश जारी करने वाले जिलाधिकारी और विधायक पर भी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. सोशल मीडिया में लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर डीएम और विधायक पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?