नवादा: बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के पास एक किराना दुकान और मिठाई दुकान में आग (Two shop caught fire in nawada) लग गई. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग लगने के दौरान दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया. जिससे 4 लोग घायल भी हो गए हैं. वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
घटना नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के नवाबगंज मोड़ के पास की है. घटना रात के करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. जहां एक मिठाई और एक किराना दुकान में भयंकर आग लग गयी. वहीं मिठाई की दुकान में रखे तीन सिलेंडर भी एक-एक कर फट गया. दोनों दुकानों को मिलाकर लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. दुकान मालिक भोला लाल को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: फतुहा में दो ज्वेलर्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
इस अगलगी की घटना में ग्राम पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण गुप्ता और कई ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया है. आग की स्थिति बेकाबू देखकर ग्रामीणों ने दमकल विभाग की टीम को फोन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर सिरदला पुलिस और सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे. वहीं घटना में जख्मी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तीन मंजिली दुकान में लगी आग, सभी सामान खाक.. कोई हाताहत नहीं
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP