नवादा: बिहार के नवादा में युवक की हत्या करने की योजना बनाकर गांव में घुसे बदमाश को स्थानीय लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. दोनों युवकों को बाद लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद की गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नवादा में हत्या की योजना: पूरा मामला रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघग गांव का है. जहां गिरफ्तार युवक की पहचान राजेंद्र सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. जो हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़ीसा गांव का रहने वाला है. उधर दूसरा युवक मिथिलेश कुमार का पुत्र अमित कुमार है जो पकरीबरमा थाना क्षेत्र के कबला गांव का रहने वाला है. जिसमें अंकुश कुमार पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है.
गांव के युवक को मारने आए बदमाश: दोनों बदमाशों पर आरोप है कि वह गांव के ही एक युवक को गोली मारने के लिए आए थे. इस दौरान युवक को पता चल गया और फिर सभी हथियार लेकर पहुंचे युवकों की जमकर पिटाई करने लगे. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई. युवक के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
"गांव वालों से सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. दोनों युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां उनकी तलाशी लेने पर देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- विनय कुमार, थाना प्रभारी