नवादा: बुंदेलखंड थाना के अंतर्गत न्यूज अंसार नगर मोहल्ले के पास एनएच 31 पर टैंक लॉरी और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजन को सहायता राशि दी.
बाइक की टैंकलॉरी से टक्कर
बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड भदौनी पंचायत छोटी दरगाह के मो फिरोज आलम , मो. शोहराव , मो. राजा और मो. सोनू बाइक से अकबरपुर के रजहत से घर वापस लौट रहे थे. तभी न्यू अंसार नगर मोहल्ले के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक की टक्कर नवादा से रजौली की ओर जा रही टैंकलॉरी से हो गयी.
मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक
मौके पर पहुंचे बीडीओ शैलेंद्र कुमार ने मृतक के परिजन को प्रति 20 हजार रुपये का चेक दिया. मुखिया आव्दा प्रवीण ने प्रति 3 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं. बीडीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रूपये के साथ इंदिरा आवास उपल्ब्ध कराने का आश्वासन दिया.