कोडरमा/पटना: अपराध की योजना (Plan for Crime) बनाकर बिहार के नवादा (Nawada) से निकले दो अपराधियों को कोडरमा पुलिस (Kodarma police) ने सतगांवा थाना क्षेत्र के माधोपुर से गिरफ्तार (Criminal arrested from Madhopur) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 3.15 बोर का एक जिंदा कारतूस के अलावा 2 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है. पकड़े गए दोनों अपराधी घनश्याम कुमार (Ghanshyam Kumar) और गौतम वर्मा (Gautam Verma) नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
क्या है मामला
सतगावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बिहार से कोडरमा के सतगावां की ओर आ रहे हैं. बहरहाल, सूचना मिलने के बाद सतगावां पुलिस ने वाहन चेकिंग ( Vehicle checking campaign) लगाया. लेकिन रास्ते में मौजूद पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में बिहार के तीन सहित पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद
एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार (SDPO Ashok Kumar) ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने शराब तस्करी के लिए सतगावां आने की बात बताई है. लेकिन अपराधियों के बयान का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के अपराधिक बैकग्राउंड का भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पकड़े गए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन के पहले दिन अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: लीची की गाछी में बैठ अपराध की योजना बना रहे थे अपराधी, तभी पहुंच गई पुलिस, पांच गिरफ्तार