नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर मस्तानगंज गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया (Truck crushed woman in Nawada). मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अकबरपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ेंः सनकी दामाद ने सास और पत्नी को उतारा मौत के घाट, ईंट से कूच-कूचकर ली जान
रिश्तेदार के घर से लौट रही थीः मृतक महिला की पहचान थाली क्षेत्र के रटनी गांव के चान्दो यादव की 60 वर्षीय पत्नी मुनवी देवी के रूप में की गयी. मुनवी देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगाें ने बताया कि चान्दो यादव की मौत पहले ही हो चुकी है. बताया जाता है कि नक्सल थाना थाली क्षेत्र के रटनी गांव निवासी मुनकी देवी वारिसलीगंज से अपने रिश्तेदार के पास से वापस अपने घर लौट रही थी (woman died in nawada road accident).
ट्रक को जब्त कर लिया गयाः मस्तानगंज के समीप ऑटो पर सवार हो रही थी, तभी रजौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
"शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है"-अजय कुमार, थानाध्यक्ष