नवादा: जिले के सिरदला प्रखंड में एसएच 70 पर ट्रक ने एक 50 वर्षीय अधेड़ को रौंद दिया. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.
मौके पर हुई मौत
बताया जाता है कि 50 वर्षीय सोमर पंडित सड़क के किनारे से जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद वह पूरी तरह से घायल होकर छटपटाने लगे और समय से इलाज नहीं होने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
विलंब से पहुंची पुलिस
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बावजूद पुलिस घटना स्थल पर 2 घंटे देर से पहुंची. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अगर टाइम पर पहुंचती और समय से अगर जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो शायद इसकी मृत्यु नहीं होती.
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड को जाम कर दिया और जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. बताया जाता है कि फिलहाल स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.