ETV Bharat / state

एक ओर अवैध बस पड़ाव से शहर जाम से त्रस्त, दूसरी तरफ नया बस स्टैंड जोह रहा यात्रियों की बाट

अवैध बस पड़ाव से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. बुधौल बस स्टैंड नियमित रूप से शुरू हो जाए तो शहर को जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही उस क्षेत्र का विकास भी होगा.

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:30 AM IST

traffic jam

नवादा: जिले में लोग एक तरफ शहरी क्षेत्र में जाम की समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एनएच-31 के किनारे करोड़ों की लागत से बना बुधौल बस पड़ाव बस व यात्रियों का इंतजार कर रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले यहां से बसों का परिचालन शुरू भी किया, गया लेकिन शहर से दूर होने के कारण टेंडर ठेकेदार अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में ही गाड़ियों को अवैध तरीके से पार्क करा कर अपनी कमाई कर रहे हैं.

traffic jam
नया बना बुधौल बस पड़ाव

ठेकेदारों की करतूत से इस इलाके में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. बुधौल बस स्टैंड नियमित रूप से शुरू हो जाए तो शहर को जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही उस क्षेत्र का विकास भी होगा. इससे शहर का विस्तार भी होगा और इसके साथ-साथ रोजगार के कई नए अवसर खुलेंगे.

करोड़ की लागत से किया जा रहा कायापलट
बस स्टैंड को 4 करोड़ रुपए से बुडको द्वारा कायापलट करवाया जा रहा है जो लगभग फाइनल स्टेज में है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने बस स्टैंड निर्माण के लिए ई टेंडरिंग के जरिए वुडको को चयनित किया था, जिसमें मार्बल से चमकते फर्श, टॉयलेट, यूरिनल, यात्री शेड, काउंटर, कैंटीन और रात में जगमगाती रोशनी का प्रावधान है.

traffic jam
शहरी क्षेत्र में भीषण जाम

कई दिशाओं में बढ़ेगा आवागमन
चूंकि बुधौल बस स्टैंड एनएच-31 से सटा हुआ है और यहां से होकर सीधे पटना-गया, के साथ ही झारखंड के लिए बसें चलती हैं. अगर बस का ठहराव यहां होना शुरू हो जाएगा तो कई जगहों के लिए यहां से बसें चलनी शुरू हो जाएंगी. इससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी.

पेश है एक रिपोर्ट

जनता की राय
स्थानीय सुरेंद्र चौहान का कहना है कि यहां से बस का परिचालन शुरू होने से आम जनता को बहुत फायदा होगा. बाजार जाने में जाम के साथ ही बहुत सारी कठिनाइयां होती हैं. यहां बस होने से काफी सुविधा होगी. समय बी भी बचत होगी. अच्छा होगा कि यहां पर जिला प्रशासन बस का परिचालन करा दे. वहीं, राम प्रसाद चौरसिया का कहना है कि बस स्टैंड चालू होने से रोजगार बढ़ेगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला उपायुक्त वैभव चौधरी का कहना है कि बुधौल बस स्टैंड बनकर तैयार है. कुछ वर्ष पहले इसका इस्तेमाल हुआ था. हम बस स्टैंड के मालिकों से आह्वान करते हैं कि वो अपनी बस वहां खड़ी करें. साथ ही लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि उनकी सेवाओं का लाभ लें ताकि शहर को अनावश्यक जाम की समस्याओं से मुक्ति मिल सके. इसके लिए सबके साथ बैठक की जाएगी.

नवादा: जिले में लोग एक तरफ शहरी क्षेत्र में जाम की समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एनएच-31 के किनारे करोड़ों की लागत से बना बुधौल बस पड़ाव बस व यात्रियों का इंतजार कर रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले यहां से बसों का परिचालन शुरू भी किया, गया लेकिन शहर से दूर होने के कारण टेंडर ठेकेदार अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में ही गाड़ियों को अवैध तरीके से पार्क करा कर अपनी कमाई कर रहे हैं.

traffic jam
नया बना बुधौल बस पड़ाव

ठेकेदारों की करतूत से इस इलाके में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. बुधौल बस स्टैंड नियमित रूप से शुरू हो जाए तो शहर को जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही उस क्षेत्र का विकास भी होगा. इससे शहर का विस्तार भी होगा और इसके साथ-साथ रोजगार के कई नए अवसर खुलेंगे.

करोड़ की लागत से किया जा रहा कायापलट
बस स्टैंड को 4 करोड़ रुपए से बुडको द्वारा कायापलट करवाया जा रहा है जो लगभग फाइनल स्टेज में है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने बस स्टैंड निर्माण के लिए ई टेंडरिंग के जरिए वुडको को चयनित किया था, जिसमें मार्बल से चमकते फर्श, टॉयलेट, यूरिनल, यात्री शेड, काउंटर, कैंटीन और रात में जगमगाती रोशनी का प्रावधान है.

traffic jam
शहरी क्षेत्र में भीषण जाम

कई दिशाओं में बढ़ेगा आवागमन
चूंकि बुधौल बस स्टैंड एनएच-31 से सटा हुआ है और यहां से होकर सीधे पटना-गया, के साथ ही झारखंड के लिए बसें चलती हैं. अगर बस का ठहराव यहां होना शुरू हो जाएगा तो कई जगहों के लिए यहां से बसें चलनी शुरू हो जाएंगी. इससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी.

पेश है एक रिपोर्ट

जनता की राय
स्थानीय सुरेंद्र चौहान का कहना है कि यहां से बस का परिचालन शुरू होने से आम जनता को बहुत फायदा होगा. बाजार जाने में जाम के साथ ही बहुत सारी कठिनाइयां होती हैं. यहां बस होने से काफी सुविधा होगी. समय बी भी बचत होगी. अच्छा होगा कि यहां पर जिला प्रशासन बस का परिचालन करा दे. वहीं, राम प्रसाद चौरसिया का कहना है कि बस स्टैंड चालू होने से रोजगार बढ़ेगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला उपायुक्त वैभव चौधरी का कहना है कि बुधौल बस स्टैंड बनकर तैयार है. कुछ वर्ष पहले इसका इस्तेमाल हुआ था. हम बस स्टैंड के मालिकों से आह्वान करते हैं कि वो अपनी बस वहां खड़ी करें. साथ ही लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि उनकी सेवाओं का लाभ लें ताकि शहर को अनावश्यक जाम की समस्याओं से मुक्ति मिल सके. इसके लिए सबके साथ बैठक की जाएगी.

Intro:नवादा। एक तरफ शहरी क्षेत्र में जाम की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर एनएच-31 के किनारे करोड़ों की लागत से बनी बुधौल बस पड़ाव अपने यहां ठहराव के लिए बस व यात्रियों का इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कुछ वर्ष पहले वहां से बसों का परिचालन शुरू किया भी गया लेकिन शहर से दूर होने के कारण इसे टेंडर ठेकेदार अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में ही गाड़ियों को अवैध तरीके से पार्क करा कर अपनी कमाई कर रहे हैं। जिसके वजह से आये दिन जाम की समस्याएं बनी रहती है।

अगर बुधौल बस स्टैंड नियमित रूप से चालू हो जाती है तो शहर को जाम से मुक्ति तो मिलेंगी ही साथ ही उस क्षेत्र का विकास भी होगा। शहर का विस्तार भी होगा और इसके साथ-साथ रोजगार के कई नए अवसर खुलेंगे।




Body:4 करोड़ की लागत किया जा रहा कायापलट

बस स्टैंड को 4 करोड़ रुपए से बुडको द्वारा कायापलट करवाया जा रहा है जो लगभग फाइनल स्टेज पर है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने बस स्टैंड निर्माण के लिए ई टेंडरिंग के जरिए वुडको को चयनित किया था।जिसमें मार्बल से चमकते फर्श, टॉयलेट, यूरिनल, यात्री शेड, काउंटर, कैंटिंग और रात में जगमगाती रोशनी का प्रावधान है।


कई क्षेत्रों के लिए बढ़ जाएंगे आवागमन

चूंकि बुधौल बस स्टैंड एनएच-31 से सटा हुआ है और यहां से होकर सीधे पटना-गया, झारखंड के लिए बसे चलती है अगर बस का ठहराव यहां होना शुरू हो जाएगा तो कई जगहों के लिए यहां से बसे चलने शुरू हो जाएंगे जिससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी।

क्या कहते हैं लोग

सुरेंद्र चौहान का कहना है, यहां से बस का परिचालन शुरू होने से आम जनता को बहुत फायदा होगा। जैसे, बाजार जाने में बहुत सारी कठिनाइयां होती है। जाम होता है। कहीं से यहां आकर बस में बैठ सकते हैं। इससे जो एक या दो घंटे बर्बाद होते हैं वो बचेगा। अच्छा होगा कि यहां पर जिला प्रशासन बस का परिचालन करा दें। वहीं, राम प्रसाद चौरसिया का कहना है, बस स्टैंड चालू होने से दुकानदारी बढ़ेगी। रोजगार बढेगा। बेचारा गरीब लोग कमाएंगे खाएंगे।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

जिला उप आयुक्त वैभव चौधरी का कहना है कि, बुधौल बस स्टैंड बनकर तैयार है कुछ वर्ष पहले इसका इस्तेमाल हुआ था। हम आह्वान करते हैं बस स्टैंड के मालिकों से वो अपनी बस वहां खड़ी करें साथी ही लोगों से भी अनुरोध करते हैं उनकी सेवाओं का लाभ लें और ताकि शहर को अनावश्यक जाम की समस्याओं से मुक्ति मिल सके। इसके लिए सबके साथ बैठक करेंगें। उम्मीद है सफलता जरूर मिलेगी।









Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.