नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Nawada) है. नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड कोनिया के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर में घुस गई. जिससे स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं स्कार्पियो गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत
खड़े ट्रैक्टर में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर: दरअसल नवादा के कोनिया बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और स्कॉर्पियो में मौजूद रहे लोग भागने में सफल रहे. वहीं टक्कर के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया.
"स्कॉर्पियो बहुत तेज रफ्तार में आ रहा था, उसी दरमियान आगे खड़े ट्रैक्टर में मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी की क्षतिग्रस्त हो गई और स्कार्पियो में रहे लोग भागने में सफल रहें. हमलोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया है." :- स्थानीय
कार्रवाई में जुटी पुलिस: मौके पर 112 पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाना, नगर थाना को सूचना दिया. नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर गाड़ी को नगर थाना में लाकर खड़ी कर दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जमुई में पुलिस दिनदहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली, वायरल हो रहा वीडियो