नवादा: कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं. इसका पालन करने की लोगों से अपील भी की जा रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद सिस्टम की संवेदनहीनता, पॉलिथीन में लपेट लोगों ने शव को दिया कंधा
तीन दुकानें सील
तय समय का अनुपालन नहीं करने के आरोप में जिला प्रशासन ने तीन दुकानों को सील कर दिया. शहर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सचेत करने के साथ दोपहर चार बजे तक ही दुकानें खोलने और शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू के संबंध में सूचना दी गई है. लोगों से इसका सख्ती से पालन करने को कहा जा रहा है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
'कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय सावधानी है. आप सभी मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें. साथ ही सरकार द्वारा दिये हुए गाइडलाइन का पालन करें.'- उमेश भारती, सदर एसडीओ
यह भी पढ़ें- फिलहाल बिहार के 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को नहीं लगेगी वैक्सीन, आज से होनी थी शुरुआत