नवादा: जिले के आर्य कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये का कपड़ा जल कर राख हो गया. घटना की सूचना अग्निश्मन विभाग को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही अग्निश्मन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई.
आग लगने से लाखों का माल खाक
घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र की है. जहां के बाजार में आर्य कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके बाद दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जल कर राख हो गये. आग इतनी भयानक थी कि कपड़े दुकान में बने वेंटिलेटर और खिड़कियों से इसकी लपटें बाहर की ओर आने लगीं.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और पानी की बौछार करने लगी. जिसके थोड़ी देर बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि बीते साल दीपावली के समय इसी जगह के एक कपड़े दुकान में ही आग लग गई थी. जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया था.