नवादा: लॉकडाउन में चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है. सदर थाना के एनएच 31 स्थित एक एलजी गोदाम में चोरी की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक ये गोदाम बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना की है. इस गोदाम में उन्होने एलजी ब्रांड के कई सामान स्टॉक कर रखे थे. लॉकडाउन को देखते हुए चोरों ने इसका बखूब फायदा उठाया और 53 टीवी की चोरी कर ली.
गोदाम मालिक संजय कुमार मुन्ना का कहना है कि टीवी की चोरी हुई है. हमें लगता है कि पीछे से जो वेंटिलेटर है, उसको तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.