ETV Bharat / state

नवादा: आहर में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा में आहर में डूबने से किशोरी की मौत हो गई. मृतका की पहचान सुंदरी गांव निवासी मुखलाल मांझी की 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

nawada
नवादा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:38 PM IST

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के केवाली पंचायत के सुंदरी गांव में मंगलवार की दोपहर आहर में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के लगभग बीस घंटे बाद ग्रामीणों की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आहर में डूबने से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरी गांव निवासी मुखलाल मांझी की लगभग 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी अपने कुछ सहेलियों के साथ धान कटनी के बाद आहर में पैर धोने रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह लगभग दस फीट गहरे आहर के दलदल में चली गई. जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना गांव वाले को दी गई. ग्रामीणों की ओर से किशोरी के शव को निकालने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अंधेरा हो जाने के कारण मंगलवार को शव नहीं निकाला जा सका. वहीं, बुधवार को काफी मशक्कत के बाद किसी तरह शव को ग्रामीणों की ओर से बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के केवाली पंचायत के सुंदरी गांव में मंगलवार की दोपहर आहर में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के लगभग बीस घंटे बाद ग्रामीणों की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आहर में डूबने से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरी गांव निवासी मुखलाल मांझी की लगभग 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी अपने कुछ सहेलियों के साथ धान कटनी के बाद आहर में पैर धोने रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह लगभग दस फीट गहरे आहर के दलदल में चली गई. जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना गांव वाले को दी गई. ग्रामीणों की ओर से किशोरी के शव को निकालने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अंधेरा हो जाने के कारण मंगलवार को शव नहीं निकाला जा सका. वहीं, बुधवार को काफी मशक्कत के बाद किसी तरह शव को ग्रामीणों की ओर से बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.