नवादाः आज के दौर में बेटियां किसी से कम नहीं है. उसे भी अपने परिवार और भविष्य की चिंता है. इन्हीं चिंताओं को दूर करने में लगी है जिले की हिसुआ नगर स्थित वार्ड नंबर-6 के बढ़ही बिगहा निवासी नवीन पंडित और गायत्री देवी की पुत्री अमृता और काजल. ये बहनें अपनी अनुपम कला से सुर्खियां बटोर रही हैं.
बेटियां बनीं माता-पिता का सहारा
नवीन पंडित और गायत्री देवी घर चलाने के लिए मूर्ति बनाकर बेचते हैं. वैसे तो परिवार के इस पुश्तैनी काम के प्रति अमृता और काजल की रुचि बचपन से ही है, लेकिन जब घर की आर्थिक स्थिति इनकी पढ़ाई में आड़े आने लगी तो दोनों बहनों ने अपने हाथों में ब्रश थाम लिया और माता-पिता का सहारा बनकर काम में जुट गईं. अमृता दिलीप दशरथ मुखिया महिला कॉलेज में साइंस स्ट्रीम से 12वीं में पढ़ाई कर रही है. वहीं, काजल संत थॉमस इंग्लिश स्कूल के 5वीं कक्षा की छात्रा है.
'काम नहीं करेंगे तो घर कैसे चलेगा'
अमृता बताती हैं कि अगर हमलोग काम नहीं करेंगे तो घर का खर्चा कैसे चलेगी. हमारा परिवार गरीब है. गरीबी के कारण माता-पिता हमें आगे पढ़ाना नहीं चाहते हैं, लेकिन हमलोग पढ़ना चाहते हैं. इसके लिए तो काम करना ही पड़ेगा. वहीं, जब काजल से यह पूछा गया कि पढ़ाई के साथ-साथ काम के लिए समय कैसे निकालती हैं, तो उन्होंने कहा कि एक घंटा में पूरी होने वाली पढ़ाई को आधे घंटे में निपटा कर माता-पिता की मदद में जुट जाती हूं.
'बेटियों ने बदली हैं परिस्थितियां'
बता दें कि विपिन पंडित का ये काम पुश्तैनी है और इसी पर पूरा परिवार निर्भर है. अब जब बच्चे बड़े हो रहे हैं तो खर्चे भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में बेटियों में माता-पिता की मदद की ठानी है. इनकी मां ने कहा कि जब से बच्चे सहारा बनकर खड़े हुए हैं, स्थितियां बदलीं हैं.