नवादा: जिले के नक्सल प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र से बीती रात हथियार के नोक पर चार हथियारबंद लुटेरों एक स्कॉर्पियो लूट ली. वहीं, लुटेरों ने ड्राइवर की बेहरमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया. मामला संज्ञान में आते ही स्कॉर्पियो की तलाश में जिले के चार थानों की पुलिस रात भर छापेमीर की.
पुलिस को गाड़ी की जानकारी मिली तो बरामद करने के लिए नरहट के खनवां गांव पहुंची. लेकिन लुटेरों ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस को चोर-चोर हल्ला कर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें डीआईओ, रजौली थाना प्रभारी सहित चार लोग घायल हो गए.
3 की गिरफ्तारी 1 फरार
बता दें कि लूट की घटना को सिरदला थाना क्षेत्र में चार लुटेरों ने अंजाम दिया था. जिसमें जिले के डीआईओ को जानकारी मिली कि इस कांड में शामिल एक आरोपी राजगीर में है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी रजौली थाना क्षेत्र और तीसरे की गिरफ्तारी नरहट थाना क्षेत्र से हुई. वहीं चौथा आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है.
खनवां में पुलिस पर हमला
बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सिरदला थाना, हिसुआ थाना और रजौली थाने की पुलिस डीआईओ के साथ नरहट थाना के खनवां गांव में एक लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. इस दौरान पुलिस युवक को गिरफ्तार करती, ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस पर ही हमला कर दिया. जिसमें रजौली के थाना प्रभारी दरबारी चौधरी सर्किल इंस्पेक्टर, डीआईओ टीम के रंजीत कुमार और एक अन्य लोग भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली
इस मामले को लेकर पुलिस ने किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दो स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद किया है. 10 दिन पूर्व भी धमौल से एक स्कॉर्पियो की लूट हुई थी, उसे भी पुलिस बरामद कर ली है.