नवादा: जिले में सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर तैनात किए गए 21 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. एसपी हरि प्रसाद ने इन्हें निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को अपने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है.
बता दें कि आगामी 18 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार अपने यात्रा के दौरान जिला पहुंचने वाले हैं. जहां सुरक्षा को लेकर इन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. लेकिन शुक्रवार की रात एसपी हरि प्रसाद अचानक सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब थे. जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई.
ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जान के कारण कार्रवाई
बताया जा रहा है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने एक दरोगा, 4 हवलदार और 16 सिपाही को अपने ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया है.