नवादा: जिले के काशीचक प्रखंड के रेबरा की बेटी सेना में शामिल होकर अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाएगी. रेबरा की रहने वाली स्निग्धा सुरभि बचपन से ही मेधावी हैं. अब वह रक्षा मंत्रालय के अधीन पुणे में स्थापित सशस्त्र सेना चिकित्सा कॉलेज एएफएमसी से निकल कर सेना में सेवा देंगी.
ये भी पढ़ें: बहियार में बोरी में बंद मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
राष्ट्रपति देंगे मेडल
स्निग्धा सुरभि की मां रिंकी देवी और पिता निरंजन कुमार ने बताया कि 25 मई को कॉलेज की ओर से आयोजित पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मेडल प्राप्त कर उनकी लाडली देश की सेवा में लग जाएगी. इस कॉलेज से निकलने वाले विद्यार्थी भारतीय सेना के तीनों अंगों जल, थल और वायु किसी में भी सेवा दे सकते हैं.
लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत है स्निग्धा
स्निग्धा सुरभि के परिजनों ने बताया कि बचपन से ही उसमें देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था. सुरभि परिवार के नाम के साथ ही गांव और जिले का मान बढ़ाया है. वह दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.