नवादा: रविवार सुबह सिरदला से पटना जा रही बस पटना-रांची NH-31 पर नवादा के खराठ मोड़ के पास पलट गई. इस हादसे में बस पर सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिरदला से पटना जा रही थी बस
सिरदला से पटना जा रही बस रविवार सुबह पटना-रांची NH-31 पर नवादा के खराठ मोड़ के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि यह बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के कारण अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बस पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.
ये हैं घायल
घायलों में नरहट थाना क्षेत्र के खनवां निवासी जनार्दन सिंह की पत्नी मंजु देवी, पुत्री पुटी कुमारी और झुन्नी कुमारी, नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र निवासी कुमार कश्यप, शेखपुरा निवासी गंगा प्रसाद की पत्नी कुमुद देवी, नवादा के भदौनी निवासी बाबूजान की पत्नी नाजमा खातून शामिल हैं.