नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट (Fighting in childrens dispute in Nawada) में महिला व युवती समेत कुल सात लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि सभी घायल एक पक्ष के थे. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बताया कि कुल 7 घायल महिलाओं का इलाज किया गया. पुलिस ने बताया कि बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े के बाद दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन मिला है.
इसे भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक समेत स्कॉर्पियो बरामद
एक महिला के हाथ टूटने की आशंकाः घायलों में मुस्कान परवीन, मो. अयूब आलम की पुत्री रेहाना परवीन, मो. अजीम आलम की पत्नी राजिया परवीन, मो. अलीम आलम की पत्नी तमन्ना परवीन, मो. गुड्डू आलम की पत्नी शहनाज खातून, मो. हलीम आलम की पत्नी रेशमा खातून और मो. शमसाद आलम की पत्नी रुखसाना खातून शामिल हैं. डॉक्टर ने एक महिला का हाथ टूट जाने की आशंका जतायी है. उसका एक्सरे कराने को कहा गया है. अन्य महिलाओं व युवतियों को चोंट आयी हैं.
क्यों हुई लड़ाईः घायल महिला रुखसाना खातून ने बताया कि शुक्रवार की शाम को घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान दो बच्चों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद मोहल्ले के मो. वकील आलम, उनकी पत्नी जैबुल खातून, बेटा नॉलेज आलम, उनकी बहू शहजादी खातून, बेटी अख्तरी खातून, असगरी खातून, गुड़िया खातून, सीमा खातून, नाती आदिल आलम, इमामुल आलम, इसमामूल आलम, तनवीर आलम और नातिन गुलाबसा खातून के अलावे अन्य लोग गाली-गलौज करते हुए एक बच्चे के साथ मारपीट करने लगे. विरोध करने पर उनलोगों के साथ भी मारपीट की गयी.
घर के पुरुष मजदूरी करने गये थेः पीड़िता ने बताया कि उनके घर के पुरुष मजदूरी करने बाहर गए थे. रात में वे जब लौटे तो उन्हों घटना के बारे बताया गया. सुबह में परिजनों ने मारपीट की घटना की लिखित शिकायत थाने में दी. उनलोगों ने दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
"बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े को लेकर मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है"- दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष