नवादा: बिहार के नवादा में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरो पर (Preparations For Municipal Election In Nawada) है. जिला के रजौली नवसृजित नगरपंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है. हालांकि रजौली सीओ अनिल प्रसाद एवं सिरदला सीओ गुलाम सरवर के नेतृत्व में वाहन पर माइक द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार नगर निकाय चुनाव : अतिपिछड़ा के लिए बने डेडिकेटड कमीशन पर रोक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
इस दौरान पुलिस बलों के सहयोग से दर्जनों प्रचार वाहनों की जांच की गई. इस दौरान उपाध्यक्ष पद के दो प्रचार वाहनों को रोककर अनुमति पत्र की जांच की गई. जांच के दौरान एक ई रिक्शा के कागजात सही पाए गए. वहीं, एक ई रिक्शा द्वारा किये जा रहे प्रचार वाहन को थाना परिसर ले जाया गया.
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 2 वाहन जब्त : सीओ अनिल प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर शहरी क्षेत्रों में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के आदर्श आचार संहिता के नियम के अनुपालन को लेकर प्रचार प्रसार किया गया. सभी प्रत्याशियों को सचेत किया गया है कि बिना अनुमति के वाहनों पर प्रचार-प्रसार ना करें और न ही सरकारी संपत्ति में जैसे सरकारी भवन के बाउंड्रीवाल, बिजली का खंभा आदि पर बैनर पोस्टर चिपकाएं. साथ ही निजी भवनों पर अनुमति के साथ ही बैनर व पोस्टर लगाएं.
'आचार संहिता उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मंगलवार को एक प्रचार वाहन को जब्त किया गया है. प्रचार वाहन चालक से अनुमति पत्र मांगा गया है. अनुमति पत्र नहीं मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.' - अनिल प्रसाद, सीओ
प्रत्याशी कर रहे हैं आचार संहिता का उल्लंघन : नवसृजित नगर पंचायत में आचार संहिता लगा हुआ है. जिसके अनुपालन को लेकर प्रशासन ने भी पहल शुरू कर दी है. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा बीते कई दिनों से आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित खर्च से कई गुना से भी अधिक की राशि वोटरों को लुभाने में खर्च की जा रही है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक व व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप में धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.