नवादा: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. इसी क्रम में भीम आर्मी पार्टी के पटना और मगध प्रमंडल के चुनाव प्रभारी श्री रामे प्रधान ने नवादा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.
फूल माला पहनाकर किया स्वागत
यूपी के सहारनपुर से चुनाव प्रभारी श्री रामे प्रधान, प्रदेश प्रभारी मनोज भारती और प्रदेश महासचिव अमर ज्योति के साथ अन्य पार्टी नेता शनिवार को पटना पहुंचे. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला पहनाकर सभी नेताओं का स्वागत किया.
एकजुट हों कार्यकर्ता
मगध प्रमंडल चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की बात कही. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता टिंकू चौधरी, गणेश शर्मा, श्रवण कुमार दास, मुकेश राजवंशी, रंजीत चौधरी, सहित दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे.