नवादा: भारतीय डाक विभाग अब पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित कर रही है. मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के दिशा-निर्देश में नवादा डाकघर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को उनके फोटो युक्त माई स्टाम्प के साथ-साथ कोरोना वायरस से लड़ने में सहायक गमछा, सैनिटाइजर, मास्क और हैंडवाश देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ
बुंदेलखंड डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार की देख-रेख में एएसपी धीरेंद्र कुमार ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते है. कोरोना काल के दौरान वे अपनी जिम्मेवारी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में इन्हें सम्मान करना डाक विभाग का कर्तव्य बनता है. सम्मानित होने वालों में पत्रकार अमृत बाबू, डॉ. पंकज कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, अनंत कुमार, गोपी किशन, अनिल विशाल, अनिल कुमार शर्मा, आलोक कुमार वर्मा, रिंकू कुमार, बबलू कुमार, सहित अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया.
सेवा में नहीं है कोई कमी
पत्रकारों ने कहा कि नवादा डाक विभाग और इसके बिहार चीफ महाध्यक्ष अनिल कुमार बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने पत्रकारों को फ्रन्टलाइन वर्कर और कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कर हौसला अफजाई किया है. उन्होंने कहा जिले के पत्रकार अपना और अपने परिवार की परवाह किए बगैर जिस तरह जिम्मेवारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, यह काबिले तारीफ है.
डाक विभाग ने भी अपनी सेवा में कोई कमी नहीं की है. घर बैठे ग्राहकों का मनी ट्रांसफर हो या घर में सब्जियां या अन्य जरूरत के सामान, डाक विभाग ने लोगों तक इस कोरोना काल में मुहैया करायी है. मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि अन्य पत्रकारों के नाम से भी माई स्टाम्प बनाया गया है. ऐसे लोगों को डाक विभाग की ओर से उनके घरों तक सामग्री और माई स्टाम्प पहुंचा कर सम्मानित किया जाएगा.