नवादा: बिहार के नवादा में युवक ने जान देने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट (Social Media Video Of Youth In Nawada) डाल दिया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और जान बचाई. बताया जाता है कि यह युवक व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो बनाकर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस को भनक लगी उसी समय शख्स को सकुशल बचाया गया.
Theft In Nawada: छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए 20 लाख के जेवरात
मोबाइल लोकेशन के आधार पर बचाई जान: पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि धनधारी गांव का एक युवक व्हाट्सएप पर अपना वीडियो बनाकर जान देने की कोशिश कर रहा था. तभी मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की जान बचाई. उसके बाद समझा-बुझाकर उसे घर लौटने के लिए छोड़ दिया गया.
पुलिस ने युवक की बचाई जान: नेमदारगंज थाना पुलिस को सूचना मिली की धनधारी गांव का एक युवक व्हाट्सएप पर अपना वीडियो बनाकर जान देने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को सकुशल गया से पकड़ लिया. उसके बाद उसे नेमदारगंज पुलिस स्टेशन लाया गया और काउंसलिंग की गई. उसके बाद समझा-बुझाकर उसे छोड़ दिया गया.
स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा: नेमदारगंज थाना के द्वारा युवक की काउंसलिंग करते हुए पुलिस ने उसे अपने घर लौटकर जाने को कहा. इसके बाद ही पुलिस ने उसे समझाया कि ऐसा कोई काम नहीं करें. उसके बाद वह अपने घर चला गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को देवदूत बनकर कार्य करने में लगे हैं. इसके लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की.
"युवक व्हाट्सएप पर अपना वीडियो बनाकर जान देने की कोशिश कर रहा था. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को सकुशल पकड़ लिया."- पुलिस