नवादा: बिहार के नवादा में अफीम की खेती को पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया. रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत परतौनिया गांव के घने जंगल में अफीम की बड़े पैमाने पर खेती किए जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और मजिस्ट्रेट संजय कुमार वहां पहुंचे. वहां पहुंची पुलिस बल और स्वाट जवानों की टीम ने शनिवार की सुबह 10 बजे से ही घने जंगलों की घेराबंदी करने के बाद अफीम की खेती को नष्ट करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल बरामद की है.
ये भी पढ़ें - शराबबंदी पर बोले मांझी- 'मेरे माता-पिता शराब पीते थे, घर में दारू बेची जाती थी लेकिन मैने छुई तक नहीं'
एसपी को मिली अफीम की सूचना: नवादा एसपी अम्बरीश राहुल को गुप्त सूचना मिली थी कि रजौली थाना अंतर्गत परतौनिया गांव के जंगलों में अफीम की खेती का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिसके बाद एसपी ने टीम गठित किया और मौके पर पहुंची छापेमारी टीम वहां पहुंची और सभी अफीम के पौधों को उजाड़ दिया. इसके बाद एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि 'अफीम की खेती वाले सूचना के आधार पर ही कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजा गया था. जहां अफीम की खेत से सभी पौधों को नष्ट कर दिया गया'. पुलिस ने बताया कि 2 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस पूरी तैयारी से मौके पर पहुंची. इसके लिए पुलिस ने कई ट्रैक्टरों को पुलिस ने लगाया था.
नक्सलियों को भारी नुकसान: जिला पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मजिस्ट्रेट संजय कुमार भी उपस्थित थे. उनकी जानकारी में ही करीब दो एकड़ खेत में लगाए गए अफीम की फसल को बर्वाद कर दिया गया. जानकारी यह भी मिली है कि सभी अफीम खेत में पूरी तरह से तैयार थे. कुछ दिनों के बाद नक्सलियों द्वारा इसे काटकर तस्करी की जाती. इस तरह की कार्रवाई से उग्रवादियों और अफीम तस्करों को काफी नुकसान हुआ है. इधर, इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.