नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident at Nawada) हो गई. घटना अकबरपुर थाना (Akbarpur Police Station) क्षेत्र के फुलमा गांव की है. हादसे में पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें सवार अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनका सिर फट गया. घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सड़क हादसे की वजह खराब सड़क है, जो अभी निर्माणाधीन हैं. इस कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पुलिस जीप में सवार होकर किसी काम के लिए नवादा आ रहे थे. इसी बीच ड्राइवर रंजीत कुमार का संतुलन बिगड़ गया और जीप पलट गई. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ है, वहां फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य की वजह से सड़क की हालत बिल्कुल खराब है. सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस वजह से ही ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गई.
गाड़ी में थानाध्यक्ष के अलावा चौकीदार और ड्राइवर सवार थे. दोनों को मामूली चोट आई है, हालांकि वे दोनों बिल्कुल सुरक्षित है. गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घायल थानाध्यक्ष को दूसरी गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भिजवा दिया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.
यह भी पढ़ें: पटना के मोकामा में सड़क किनारे सामान खरीद रहे 6 लोगों को कार ने कुचला, 3 की मौत, 3 घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP