नवादा: नगर परिषद ने गुरुवार को प्रजातंत्र चौक पर 'प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ' अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने फीता काटकर की. इस मौके पर बीडीओ कुमार शैलेंद्र, नगर परिषद की चैयरमैन पूनम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार मौजूद रहे.
पढे़ं: डिप्टी CM तारकिशोर ने की ममता पर हुए हमले की निंदा, कहा- होनी चाहिए जांच
नगर परिषद की ये कदम की हुई सराहना
अभियान की शुरूआत करते हुए एसडीओ उमेश कुमार भारती ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि लोग अपने यहां पड़े प्लास्टिक के कूड़े को यहां लगे स्टॉल में डालेंगे और उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहन के तौर पर मास्क देने का काम करेंगे. जिससे प्रदूषण पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
शहर स्वच्छ तो लोग स्वस्थ्य
वहीं, लोगों द्वारा प्लास्टिक बीनकर लाए जाने से प्लास्टिक कचरे से मुक्ति मिलेगी. इसके बदले में मास्क मिलने से लोग उसे पहनकर कोविड संक्रमण से बच सकेंगे. फिलहाल, अभी एक स्टॉल लगाए गए हैं. फिर शहर के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे. शहर स्वच्छ रहेंगे तो लोग भी स्वस्थ्य रह सकेंगे.