नवादा: जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव के पास गैस टैंकर पलट गया. इससे 8 घंटे तक आवागमन बाधित रहा, जिससे वाहन समेत यात्रा करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गैस टैंकर पलटा
जिले में शुक्रवार की रात करीब दो बजे गैस टैंकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया था. वहीं जाम और भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह टैंकर कोलकाता के हल्दिया से गैस लोड कर नेपाल ले जाया जा रहा था.
वाहनों की लगी लम्बी कतारें
इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किए. उन्होंने बताया कि क्रेन और दमकल की गाड़ियों को मंगवाया गया है. रांची-पटना की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों को बैक कराकर खाली कराया जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष के मुताबिक जाम खुलने में वक्त लग सकता है. जाम का आलम यह है कि अंधरवारी गांव से लेकर अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज पथ के दोनों किनारे वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं.