नवादा(पकरीबरावां): जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय अवस्थित थाना परिसर में बुधवार को ईद पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने की.
ये भी पढ़ेंः नहीं हुआ चांद का दीदार, शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद
इस दौरान नागमणि भास्कर ने लोगों को बताया 'ईद के पर्व में कोरोना महामारी को देखते हुए ईदगाह पर नमाज अदा नहीं की जाएगी. लोगों को घर में रह कर ही नमाज अदा करनी है.
वहीं, बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ‘पर्व में लोगों को किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा नहीं करने दिया जायेगा. यहां तक कि मस्जिदों में भी सामुहिक नमाज अदा करने पर पाबंदी होगी.’