ETV Bharat / state

नवादा: ईद को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील

शांति समिति की बैठक में एसडीओ उमेश भारती ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की.

nawada
nawada
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:47 PM IST

नवादा: जिले में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और तैयारियों को लेकर अपनी-अपनी बातों को अधिकारियों के सामने रखा. बैठक में सीओ ने लोगों से कहा कि इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हमलोग लड़ रहे हैं, ऐसे में ईद के मौके पर आपलोग सामूहिक रूप से नमाज अदा नही करें.

साथ ही अपील की कि सभी अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने त्योहार को शांति पूर्वक मनाये.

आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं, एसडीओ उमेश भारती ने उपस्थित लोगों से कहा कि ईद का त्योहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और लॉकडाउन की सारी शर्तों को पूरा करते हुए मनाएं. त्योहार के मौके पर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने भी कहा कि हमलोग प्रशासन की तरफ से दिए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएंगे.

इस मौके पर बैठक में सदर डीएसपी विजय कुमार झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, सीओ, नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार, नियाज अहमद , कल्लू नेता, अनवर भट्ट, सहित कई लोग मौजूद रहे.

नवादा: जिले में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और तैयारियों को लेकर अपनी-अपनी बातों को अधिकारियों के सामने रखा. बैठक में सीओ ने लोगों से कहा कि इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हमलोग लड़ रहे हैं, ऐसे में ईद के मौके पर आपलोग सामूहिक रूप से नमाज अदा नही करें.

साथ ही अपील की कि सभी अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने त्योहार को शांति पूर्वक मनाये.

आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं, एसडीओ उमेश भारती ने उपस्थित लोगों से कहा कि ईद का त्योहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और लॉकडाउन की सारी शर्तों को पूरा करते हुए मनाएं. त्योहार के मौके पर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने भी कहा कि हमलोग प्रशासन की तरफ से दिए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएंगे.

इस मौके पर बैठक में सदर डीएसपी विजय कुमार झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, सीओ, नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार, नियाज अहमद , कल्लू नेता, अनवर भट्ट, सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.