नवादा: बिहार के नवादा में जिला प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की गई है. जिले के छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए इन दिनों प्रखंडों के सामुदायिक पुस्तकालय में पाठशाला की शुरुआत (Pathshala Started In Community Library In Nawada) की गई है. इसे जिला प्रशासन के अधिकारी संचालित करेंगे. इसकी शुरुआत नवादा के कादिरगंज स्थित सामुदायिक पुस्तकालय से की गई है.
ये भी पढ़ें-नवादा: सामुदायिक पुस्तकालय भवन का किया गया उद्घाटन
कादिरगंज सामुदायिक पुस्तकालय में सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए इस पाठशाला की शुरुआत की. इसके अलावा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सामुदायिक पुस्तकालय में पाठशाला लगाई. जिले में अभी फिलहाल 121 सामुदायिक पुस्तकालय बनाए गए हैं.
सामुदायिक पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य है कि नवादा जिले के छात्र-छात्राएं पुस्तकालय का लाभ लेकर अपना भविष्य संवार सकें. जिला प्रशासन के द्वारा इस अनूठी पहल में हर रविवार या छुट्टी के दिन या कार्यालय अवधि समाप्त होने के बाद अधिकारी उन पुस्तकालय में जाकर पाठशाला लगाएंगे. जिससे छात्र अपना भविष्य संवार सकें. जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे इस पाठशाला की खूब प्रसंशा हो रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा के पुस्तकालय में सरस्वती पूजा, बोले अध्यक्ष- मां से है प्रार्थना हर बिहारी बने ज्ञानवान
ये भी पढ़ें-Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल गए सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान, नाइट कर्फ्यू भी खत्म
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP