नवादा: जिले के नरहट प्रखंड के कांनूगोबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इसमें दर्जनों घायल हो गए हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक सभी का इलाज कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामस्वरुप यादव के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, घटना के बाद से दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए हैं.
दर्जनों लोग घायल
मृतक के परिजन ने बताया कि आहर-पाइन को लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने रॉड, लाठी-डंडा और बंदूक के कुंडा से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि हमलोग बचाने गये तो हम पर भी जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.