नवादा: पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. यह धरना प्रदर्शन नगर कार्यालय में दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नदीम हयात ने की.
इस मौके पर नगर अध्यक्ष नदीम हयात ने कहा कि पेट्रोल और डीजल आज के दौर में एक जरूरी चीज हो गया है. जिसकी हर लोगों को आवश्यकता है, लेकिन केंद्र सरकार इनके दामों में लगातार वृद्धि कर लोगों के सामने समस्या खड़ी कर रही है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी लाने की मांग
इसके अलावा नदीम हयात ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है. फिर भी देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. देश में पहली बार ऐसा मौका आया है जिसमें पेट्रोल से ज्यादा डीजल महंगा हुआ है. साथ ही उन्होंने सरकार से लोगों के हित को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी लाने की मांग की.